T20 में सूर्या के पास विराट सहित इन खिलाड़ियों का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका, जानें

T20 में सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के 5 मैचों में 159 रन बना लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से होने जा रही है। ये सीरीज सूर्यकुमार यादव के लिए काफी खास रहने वाली है। वह पहली बार भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं, इस सीरीज में उनके बाद विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका भी रहेगा।

सूर्या के निशाने पर विराट को रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के 5 मैचों में 159 रन बना लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। ये रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम है। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 56 पारियां खेली थीं। वहीं, सूर्यकुमार यादव 50 पारियों में ही 46.02 की औसत और 172.70 के स्ट्राइक रेट से 1841 रन बना चुके हैं।

T20 Series : ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप का बदला लेने उतरेंगी भारत की नई टीम, जानें कब है मैंच

बाबर-रिजवान को पीछे छोड़ने का भी मौका

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम है। दोनों ही खिलाड़ियों ने 52 पारियों में ये कारनामा किया है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को इन दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने के लिए अगली पारी में ही 159 रन बनाने होंगे। वहीं, इनके रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए उन्होंने 2 पारियों में 159 रन बनाने होंगे।

टी20 में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

बाबर आजम – 52 पारियां

मोहम्मद रिजवान – 52 पारियां
विराट कोहली – 56 पारियां
केएल राहुल – 58 पारियां आरोन फिंच – 62 पारियां

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज शेड्यूल:
पहला टी20: 23 नवंबर, विशाखापत्तनम
दूसरा टी20: 26 नवंबर, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20: 28 नवंबर, गुवाहाटी
चौथा टी20: 1 दिसंबर, नागपुर
पांचवां टी20: 03 दिसंबर, हैदराबाद

ऋषभ पंत या हार्दिक पांड्या में कौन होगा भारत का नया कप्तान, जानें

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।
श्रेयस अय्यर (आखिरी 2 मैचों के लिए उपकप्तान )