T20 Series 2023 : नई दिल्ली : 23 नवंबर से पांच मैचों की T20 सीरीज में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ती नजर आएगी। जिस तरह वर्ल्ड कप के ठीक बाद ये सीरीज खेली जा रही है, उसी तरह अगले कुछ महीने भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत को कुल 6 सीरीज खेलनी हैं और एक आईपीएल भी खेलना है।
टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप 2024 तक के संभावित शेड्यूल की बात करें तो नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज है। इसके बाद दिसंबर में भारत का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू होगा, जहां 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच भारत को खेलने हैं। ये दौरा जनवरी तक चलने वाला है। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में घरेलू सरजमीं पर खेलती नजर आएगी।
जनवरी 2024 के आखिर में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरना है। जनवरी से मार्च तक टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत पांच मैचों की सीरीज खेलेगी और फिर आईपीएल 2024 की शुरुआत हो जाएगी। मार्च से मई के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे और हर खिलाड़ी लगभद 10-10 मैच खेलने का मौका मिलेगा। इसके ठीक बाद टीम टी20 विश्व कप खेलेगी।
T20 Series : ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप का बदला लेने उतरेंगी भारत की नई टीम, जानें कब है मैंच
वेस्टइंडीज और यूएसए में जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा, जहां कम से कम चार मैच भारत को खेलने को मिलेंगे। अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी तो आगे नॉकआउट मैच भी खेलती हुई नजर आएगी, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले हर महीने में भारतीय खिलाड़ी मैदान पर होंगे। ऐसे में एक बार फिर से वर्कलोड मैनेज करना टीम के खिलाड़ियों के लिए कठिन होने वाला है, क्योंकि ज्यादातर सीरीज अहम होने वाली हैं।
भारत का संभावित शेड्यूल
नवंबर-दिसंबर 2023 – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 T20 मैच
दिसंबर से जनवरी 24 – साउथ अफ्रीका में 3 T20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच
जनवरी 2024 – अफगानिस्तान के खिलाफ 3 T20 मैच
जनवरी से मार्च 2024 – इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच
मार्च-मई 2024 – आईपीएल
जून 2024 – T20 वर्ल्ड कप