Video:एक ग्रामीण जब अपनी फरियाद लेकर एसडीएम से मिलने गए तो परेशानी का हल निकालने के बजाय एसडीएम ने फरियादी को ही अपने चौंबर में मुर्गा बना दिया। फरियादियों में से ही किसी ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली। वीडियो वायरल होते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में डीएम ने एसडीएम को मीरगंज से हटाकर जिला मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया।
मामला यूपी के बरेली जिले के मीरगंज का है। मीडिया की खबरों के अनुसार मंडनपुर के ग्रामीण शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम उदित पंवार से मिलने पहुंचे। ग्रामीणों के साथ गांव में स्थित शिव मंदिर के महंत भूपराम दास बाबा और सेवादार पप्पू लोधी भी थे।
ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर मंदिर के पास खाली जमीन की बाउंड्री कराने और टिनशेड डालने की मांग की। साथ ही कहा कि दूसरे समुदाय के लोग अपने त्योहारों पर मंदिर के पास खाली जमीन से ढोल बजाते हुए निकलते हैं। इससे परेशानी होती है। ग्रामीणों ने खाली जमीन श्मशान के रूप में दर्ज होने के राजस्व रिकार्ड भी दिखाए।
ग्रामीणों का आरोप है कि ये सभी बातें सुनकर एसडीएम भड़क गए और उन्होंने शिकायतों का निस्तारण करने की बजाय मंदिर के सेवादार पप्पू लोधी को चौंबर में ही मुर्गा बना दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने तहसील गेट पर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी कर दी। सेवादार को चौंबर में मुर्गा बनाने का वीडियो वायरल हो गया है।
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एसडीएम मोबाइल पर कुछ कर रहे हैं और उनके सामने एक युवक मुर्गा बना हुआ है। मामला प्रकाश में आते ही बरेली से लखनऊ तक हड़कंप मच गया।
डीएम ने एडीएम प्रशासन को मामले की जांच करने को कहा। प्रारंभिक जांच में एसडीएम दोषी पाए गए। देर रात करीब नौ बजे इस जांच के आधार पर एसडीएम को मीरगंज से हटाकर मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया गया। साथ ही डिप्टी कलेक्टर देश दीपक सिंह को मीरगंज एसडीएम की जिम्मेदारी दे दी गई।
https://x.com/Live_Hindustan/status/1702734179790729350?s=20
डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया, एसडीएम के चौंबर में एक व्यक्ति को अपमान जनक स्थिति में जमीन पर बैठाया गया था। वीडियो देखने के बाद मैंने एडीएम प्रशासन से जांच कराई। प्रारंभिक जांच में एसडीएम उदित पंवार की लापरवाही सामने आई है। एसडीएम को तहसील से तत्काल हटाकर मुख्यालय संबंद्ध किया गया है। आगे की जांच जारी है।
JYNEWS, Rohit sharam : टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में 1-3 से करारी… Read More
JYNEWS, IPL 2025 : IPL के 18वें सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ 7… Read More
Inzamam-ul-Haq : भारत का दुबई में खेलना और चैंपियन बनना पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स… Read More
JYNEWS, IPL 2025 : नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कमान… Read More
JYNEWS: ICC साल 2025 भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास होने वाला है। टीम इंडिया… Read More
IPL 2025 mumbai indians captain : नई दिल्ली। पांच बार की चौंपियन मुंबई इंडियंस के… Read More