हल्द्वानी। नेटवर्क
अब उत्तराखंड में नये किराये के साथ लोगों को यात्रा करनी होगी। उत्तराखंड रोडवेज के बाद प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने भी बसों का किराया बढ़ा दिया है। कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केमू) ने पहाड़ी रूटों पर संचालित होने वाली बसों के किराये में इजाफा कर दिया है। रोडवेज के बाद केमू ने किराया बढ़ाकर यात्रियों को झटका दिया है। अब हल्द्वानी से पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया चुकाना होगा।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) द्वारा तय की गई दरों के अनुसार किराया बढ़ाया गया है। केमू प्रबंधन की रविवार को हुई बैठक में इस संबंध में अंतिम फैसला लिया गया है। केमू के चेयरमैन सुरेश डसीला ने बताया कि राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा किराये में इजाफा करने के बाद विभिन्न रूटों के अनुसार गणना कर किराया सूची फाइनल की गई है।
बताया करीब तीन साल के बाद किराये में इजाफा हो रहा है। ऐसे में मोटर मालिकों को राहत महसूस होगी। सोमवार से नये किराये के साथ लोगों को यात्रा करनी होगी। बैठक में अधिशासी निदेशक हिम्मत सिंह नयाल, कम्पनी सचिव एलन रे, स्टेशन प्रभारी नवीन जोशी आदि मौजूद रहे।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।