Cricket News , नई दिल्ली। भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां 3 जनवरी को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जाना है. मेहमान टीम इंडिया को पहले मैच में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
दूसरे टेस्ट पहले सभी भारतीय खिलाड़ी अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस बीच क्रिकेट के मैदान से बुरी खबर सामने आ रही है कि एक ही नहीं दो खिलाड़ी हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया है. इस खबर के बाद क्रिकेट जगत मातम सा पसर गया.
क्रिकेट के मैदान से पहले भी मौत की खबरें आ चुकी है. कई खिलाड़ियों को पहले भी इस खेल में अपनी जान गंवा दी है. वहीं अब एक लोकल क्रिकेट से जुड़ा मामला सामने आया है. खिलाड़ी तो खिलाड़ी होता है चाहें वह लोकल हो या फिर इंटरनेशनल. जान की कीमत कभी नहीं चुकाई जा सकती है.
virat kohli : नये साल में विराट कोहली इन रिकॉर्ड को तोड़ दे तो बन जायेंगे नवंर वन खिलाड़ी
बता दे कि यूपी के अमरोहा जनपद के हसनपुर में एक खिलाड़ी खेल रहा था अचनाक उसने पानी पी लिया जिसके बाद उसने मैदान में ही दम तोड़ दिया है. वहीं दूसरी ओर खरगोन जिले के बलववाड़ा थाना क्षेत्र के गांव काटकूट में एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा था. इस दौरान बॉलिंग करते समय 22 साल साल के इंदल सिंह जाधव बंजारा नाम के एक खिलाड़ी अचानक तबियत खराब हो गई. जिसके बाद इस खिलाड़ी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है.
इंदल सिंह जाधव बंजारा के निधन के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित मृतक खिलाड़ी 2 साल पहले शादी हुई थी. जिनकी करीब 1 साल का बच्ची है. बता दें कि बॉडी का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे बंजारा के परिवारजनों को सौंप दिया गया.
वहीं हसनपुर के प्रिंस कक्षा दस का छात्र था वे रोज मैदान में मैच की तैयारी कर रह था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.