IND vs ZIM 2nd T20I: टीम इंडिया की ओर से इस सीरीज के पहले मैच में तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। भारतीय टीम अब अगले मुकाबले में वापसी की तलाश में होगी। ताकि सीरीज 1-1 से बराबर हो सके।
इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को भेजा गया है। दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद से टीम इंडिया अब नई दिशा में चल पड़ी है। जिसके कारण शुभमन गिल पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 घंटे के भीतर खेला जाएगा।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
IND vs ZIM 2nd T20I: युवाओं के भरोसे टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। ऐसे में बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन खिलाड़ियों को चुना है जिन्होंने आईपीएल के दौरान शानदार प्रदर्शन किया।
इन खिलाड़ियों में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पहली बार टीम इंडिया के लिए चुना गया है। उनमें रियान पराग और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। जिन्होंने पहले मैच में डेब्यू किया। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आप कहां देख सकते हैं और इससे जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में।
IND vs ZIM 2nd T20I: दोनों टीमों का स्क्वॉड
पहले और दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।
जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फ़राज़, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवनाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुज़ाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगरावा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।