cricket news : नई दिल्ली। आने वाले दिनों में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से की जाएगी। जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। हालांकि टीम इंडिया का अभी ऐलान होना बाकि है।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
इस सीरीज से पहले इंग्लैंड ए और इंडिया ए के बीच कुछ मुकाबले खेले जाएंगे। इसके लिए टीम इंडिया के ए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जिसकी कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में है। बंगाल के अनुभवी खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आगामी चार दिवसीय मैच के लिए शनिवार को 13 सदस्यीय भारत ‘ए’ टीम को लीड करेंगे।
इन अनुभवी खिलाड़ियों को मिला मौका
इंग्लैंड लायंस की टीम भारत दौरे पर इस मैच से पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी जो 12-13 जनवरी को अहमदाबाद में होगा। इसके बाद 17 से 20 जनवरी तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार दिवसीय मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम में साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, केएस भरत और नवदीप सैनी भी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के पास बड़े मंच पर खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है।
भारत ‘ए’ टीम साउथ अफ्रीका दौरे से खेलकर आ रही है जिसमें टीम ने दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले थे जो ड्रा रहे थे। केएस भरत को साउथ अफ्रीका में सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था और ईश्वरन भी टीम का हिस्सा थे।
ईश्वरन केवल एक मैच में ही खेले थे जिसमें उन्होंने 18 रन बनाए थे जबकि भरत केवल छह रन ही बना सके थे। प्रदोष रंजन पॉल इंग्लैंड लायंस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं। वह उन खिलाड़ियों में शामिल होंगे जिन पर नजरें लगी होंगी क्योंकि वह साउथ अफ्रीका में अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर रहे थे। उन्होंने पहले अनौपचारिक टेस्ट में 163 रन की पारी खेली थी।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ‘ए’ टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), मानव सुथार, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, तुषार देशपांडे, विद्वथ कावेरप्पा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और आकाश दीप।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।