- संभल। मुबारक हुसैन
संभल में त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दीपावली का त्यौहार आने से पहले ही पुलिस ने अपराधियों को पकड़कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंगलवार देर शाम सीओ जितेंद्र सरगम ने थाना पुलिस के साथ शहर में शराब की दुकानों के आसपास अभियान चलाया। पुलिस ने ऐसे 35 लोगों को पकड़ा जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे थे या शराब पीकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे।
इसके अलावा पुलिस दर्जनभर वाहनों को भी थाने ले गई। थाना प्रभारी ओमकार सिंह ने बताया कि 35 लोगों को पकड़ा गया है। इसके साथ ही दर्जनभर वाहन भी शराब की दुकानों के पास से उठाए गए हैं।