World Cup 2023
World Cup 2023 सेमीफ़ाइनल बुधवार, 15 नवंबर को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले इस मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की.
इस बातचीत में रोहित से उनकी अब तक की यात्रा पर भी सवाल हुआ. पूछा गया कि वह इसे कैसे देखते हैं. जवाब में रोहित बोले,’अभी ये सोचने का वक्त नहीं है. फ़ोकस कल होने वाले गेम पर है. सीरियसली मेरे पास अपनी यात्रा, जो चीजें घट चुकी हैं, उनके बारे में सोचने का वक्त नहीं है. शायद 19 नवंबर के बाद मैं इसके बारे में सोचूंगा. अभी, यह बस टीम के लिए काम पूरा करने की बात है.
जाहिर तौर पर यह इतना हाई-प्रोफ़ाइल टूर्नामेंट है, सारे लोग इसे देख रहे हैं. आप इंडियन टीम के रूप में अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं. और अभी तक इस टूर्नामेंट में हमने ऐसा ही किया है. जो कि बहुत, बहुत अच्छा है. लेकिन फिर, हमें इस हफ़्ते का महत्व पता है. हमारे लिए, हमें ज्यादा कुछ बदलने की जरूरत नहीं है. वर्ल्ड कप की शुरुआत में हम जैसे माइंडसेट के साथ थे, वही जारी रखना है.’
इस बातचीत में रोहित से न्यूज़ीलैंड से मिलने वाली चुनौती पर भी सवाल हुआ. जवाब में रोहित ने कॉन्फ़िडेंस दिखाते हुए कहा, ‘हां, देखिए. ओवरऑल जब भी हम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ खेले हैं. जाहिर तौर पर, ये जैसा खेलना चाहते हैं उस हिसाब से सबसे अनुशासित टीम हैं. और वो अपनी क्रिकेट बहुत स्मार्टली खेलते हैं. वो सामने वाली टीम को अच्छे से समझते हैं.
जाहिर तौर पर करियर के अलग-अलग स्टेज़्स पर, अलग-अलग टूर्नामेंट्स में हमारे कई प्लेयर्स के साथ खेलने के चलते वो सामने वाली टीम की मेंटैलिटी समझते हैं. हमारे लिए भी चीजें सेम ही हैं.’
रोहित ने ये न्यूज़ीलैंड की तारीफ़ भी की. और साथ ही ये भी कहा कि टीम इंडिया को पता है कि कौन सी टीम कहां मजबूत और कहां कमजोर है. रोहित बोले, ‘जब भी हम उनके खिलाफ़ खेले, मैं कहूंगा कि ये सबसे अनुशासित टीम रहे. और वो सालों से बहुत कंसिस्टेंट रहे हैं. बीते कुछ दिनों में, मुझे तो याद भी नहीं कबसे वो लगातार, हर ICC इवेंट का सेमीफ़ाइनल या फ़ाइनल खेलते आए हैं. साल 2015 से शायद छह या सात साल लगातार, अगर मैं ग़लत नहीं हूं तो.
इसलिए हां, हम समझते हैं कि उनके सामने क्या खतरे होंगे और वो अपनी क्रिकेट कैसे खेलते हैं. हम सारी टीम्स को क़रीब से फ़ॉलो कर रहे हैं कि उनकी मजबूती कहां है और कमजोरी कहां. और उसी हिसाब से हम खेलेंगे.’
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाला ये मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया इस बार न्यूज़ीलैंड से 2019 का बदला लेने की फ़िराक में उतरेगी. पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में भारत इसी टीम से हारा था. टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी इस मैच के बाद दोबारा इंडिया की जर्सी में नहीं दिखे थे.
Inzamam-ul-Haq : भारत का दुबई में खेलना और चैंपियन बनना पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स… Read More
JYNEWS, IPL 2025 : नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कमान… Read More
JYNEWS: ICC साल 2025 भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास होने वाला है। टीम इंडिया… Read More
IPL 2025 mumbai indians captain : नई दिल्ली। पांच बार की चौंपियन मुंबई इंडियंस के… Read More
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का बुधवार को 83 वर्ष की उम्र… Read More
JYNEWS-IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का रोमांच एक बार फिर शुरू होने वाला है,… Read More