नई दिल्ली: IND vs BAN Weather Report : 1 जून को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ वॉर्म-अप मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. भारत में तेज गर्मी है, लेकिन अमेरिका में मौसम काफी अच्छा है. ऐसे में खिलाड़ियों को मौसम से जुड़ी कोई प्रॉब्लम नहीं होने वाली है. ऐसे में हर किसी के दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा कि कहीं बारिश बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले मैच का मजा तो नहीं खराब कर देगी…
1 जून को कैसा रहेगा न्यूयॉर्क का मौसम?
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को वॉर्म अप मैच खेला जाएगा. जहां भारत में इस वक्त हर तरफ गर्मी का प्रकोप है, वहीं अमेरिका का मौसम ठंडा रहने वाला है. 1 जून को न्यूयॉर्क में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी. तापमान 24 डिग्री से 19 डिग्री तक रहेगा. ह्यूमिडिटी 31% तक रह सकती है. हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
भारत और बांग्लादेश के बीच आज तक कुल 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें 12 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं, जबकि सिर्फ एक मैच बांग्लादेश ने जीता है. हेड टू हेड रिकॉर्ड पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में है. लेकिन नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि वह इस मैच के जरिए खुद को आगे के टूर्नामेंट के लिए तैयार करना चाहेंगे. आपको बता दें, प्रैक्टिस मैच की गिनती इंटरनेशनल मैचों में नहीं होती है. ऐसे में ये मैच तैयारियों के लिहाज से अहम होगा.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब-अल-हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब
रिजर्व: अफीफ हुसैन, हसन महमूद
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।