नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने ई-श्रम e-shram card की पात्रता को लेकर नये नियम जारी कर दिये है. क्योंकि अभी तक भी लाखों लोग ऐसे हैं जिन्होने पात्र न होते हुए भी स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन कर दिया था. लेकिन उन्हें स्कीम का लाभ नहीं मिला. इसलिए सरकार ने स्पष्ट किया है कि कौन-कौन लोग योजना के तहत लाभार्थी बन सकते हैं. दसअसल अभी तक लगभग 22 करोड़ से ज्यादा लोग ई-श्रम e-shram card पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. सरकार की मंशा के मुताबिक अब कार्ड धारकों को अन्य भी कई सुविधाओं से जोड़ा जाएगा. इसलिए पात्र लोग ही रजिस्ट्रेशन करें. अन्यथा कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा.
किसानों को लेकर अपडेट
अभी तक लाखों की संख्या में किसान असमंजस में हैं कि क्या वे भी ई-श्रम e-shram card के तहत आवेदन कर सकते हैं या नहीं? समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसे किसान जो ईएसआईसी और ईपीएफओ के अंतर्गत आने वाले हैं वे पंजीकरण नहीं करा सकते हैं. साथ ही कृषि श्रमिक और भूमिहीन किसान ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्र माने जाएंगे. इसलिए जो लोग पात्र नहीं हैं वे ई-श्रम e-shram card पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न करें क्योंकि सरकार ने उन्हें इस सुविधा से बाहर रखा है. वहीं श्रम मंत्रालय ने ये भी अपडेट किया है कि जिन अपात्र लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर दिया है. उन्हें रद्द किया जाएगा.
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
चौका देंगे ये आंकड़े
आंकड़ों के मुताबिक ई-श्रम e-shram card पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अब तक हुए रजिस्ट्रेशन में कुल 55 फीसदी संख्या महिलाओं की है. जबकि पुरुषों की लगभग 45 फीसदी है. इसके अलावा श्रम मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब e-shram cardई-श्रम कार्ड धारकों को सरकार कई अन्य सुविधाओं से भी जोड़ने वाली है.
पहले भी कार्ड धारकों को प्रदानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत 2 लाख के इंश्योरेंस की सुविधा सरकार दे चुकी है. बताया जा रहा है कि अब यह कार्ड संबंधि व्यक्ति के पहचानपत्र के रूप में भी काम करेगा. जिसे पूरे देश में मान्य करने की तैयारी है. जिसके तहत सरकार सभी कार्ड धारकों को कुछ अहम सुविधाओं से जोड़ेगी.
कैसे चेक करें आपका कार्ड रद्द तो नहीं हुआ
देश में करीब 22 करोड ई-श्रम कार्ड आनन-फानन में बन गये थे. इस दौरान सभी ने अपने ई-श्रम कार्ड बनावा लिया था. उस समय लोगों ने पात्रता पर भी ध्यान नहीं दिया था. इसके बाद सरकार ने कार्ड के लिये पात्रता जारी कर दी है. ऐसे करोड़ कार्ड कैंसिल होने जा रही है। नियम और पात्रता के लिये विभाग की बेवसाइड https://eshram.gov.in/hi/act-and-rules पर जाकर पढ़़ सकते है साथ अपका कार्ड कैंसल तो नहीं हुआ है उस भी बेबसाइड https://eshram.gov.in/hi/ पर जाकर चैक कर कसते है।
Bhoodev भूदेव जागरूक यूथ न्यूज अखबार व वेबसाइड में सीनियर कंटेंट एडिटर के पद पर कार्यरत है। पिछले 10 वर्षों से मीडिया क्षेत्र प्रिन्ट और डिजिटल में काम कर रहे है। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में हिन्दुस्तान समाचार पत्र मुरादबाद से की। इसके बाद अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दी। प्रिंट मीडिया में रहते हुए डेस्क और न्यूज एडिटिंग में काफी समय तक काम किया है।