T20 World Cup 2024 Team India : विराट कोहली की खराब फॉर्म ने सुपर-8 से पहले टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ा दिया है। आईपीएल 2024 में विराट कोहली का फॉर्म काफी शानदार था और आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे। लेकिन विश्व कप में आते ही कोहली फ्लॉप हो गए हैं। अब हो सकता है अगले मैच में कनाडा के खिलाफ कोहली टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए न दिखाई दे।
इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री
विश्व कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा बाए हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है। अभी तक जायसवाल को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन अब उम्मीद लगाई जा रही है कि यशस्वी जायसवाल को कनाडा के साथ होने वाले मैच में उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए।
अगर यशस्वी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो वे टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। जिसके बाद विराट कोहली एक बार फिर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।