Rohit sharma , T20 World Cup 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया पर BCCI ने जमकर धनवर्षा की है। बीसीसीआई ने विजेता टीम को 125 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया है। बीसीसीआई की ओर से इस विजेता राशि में से सभी 15 सदस्यीय खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
वहीं, टीम के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ को भी BCCI बीसीसीआई की ओर से 5 करोड़ रुपये इस राशि में से दिया जाना है लेकिन राहुल द्रविड़ ने 5 करोड़ रुपये में से महज 2.50 करोड़ रुपये ही लेने की बात कही है।
राहुल द्रविड़ ने अपनी 2.50 करोड़ रुपये की राशि इसलिए छोड़ी है क्योंकि राहुल द्रविड़ को लगता है कि उनका सपोर्टिंग स्टॉफ यानी बल्लेबाजी, गेंदबाजी व फील्डिंग कोच भी उनके ही जैसा है। इसलिए सभी को बराबर का इनाम मिलना चाहिए।
अब राहुल द्रविड़ के साथ रोहित शर्मा ने भी सहयोगी कोच को कम पैसा मिलने पर बड़ा दिल दिखाया है। रोहित शर्मा ने एक स्टॉफ से इस संदर्भ में बातचीत की और अपनी 5 करोड़ रुपये की राशि छोड़ने की बात कही। रोहित शर्मा इन दिनों छुट्टी मनाने के लिए विदेश गए हुए हैं। उनके वापस लौटने पर ये मुद्दा फिर से उठ सकता है।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।