Rohit sharma: रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने को है तैयार फैंस कर रहे है इंतजार

Rohit-sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर टिकी रहेंगी। अफ्रीकी दौरे पर उनके बल्ले से अगर एक शतक निकलता है तो वह भारतीय टीम के लिए बतौर कप्तान बेहद खास बन जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीकी सरजमीं पर बतौर कप्तान शतक लगाने का रिकॉर्ड केवल दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज है। इसमें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम शामिल है।

rohit-sharma

तेंदुलकर की अगुवाई में भारतीय टीम ने 1997 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने केपटाउन टेस्ट में शानदार बल्लेबाज करते हुए 169 रन बनाए थे। बात करें इस मैच के परिणाम के बारे में तो ब्लू टीम को 282 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

 

सचिन तेंदुलकर के बाद बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीकी जमीं पर शतक लगाने का खास रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। किंग कोहली का साल 2018 में अफ्रीकी दौरे पर जमकर जलवा देखने को मिला था। उन्होंने सेंचूरियन टेस्ट में 153 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। हालांकि उनकी इस उम्दा पारी के बावजूद भारतीय टीम को इस मुकाबले में 135 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

 

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 52 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 88 पारियों में 46.54 की औसत से 3677 रन निकले हैं। टेस्ट क्रिकेट में शर्मा के नाम 10 शतक, एक दोहरा शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है।