Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 में जरूर भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी है, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी की धूम रही। यही वजह है कि हर कोई उनकी सराहना कर रहा है।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी उनके खेल से काफी प्रभावित हैं और उनकी जमकर सराहना की है। पूर्व क्रिकेटर ने एनआई के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा है कि, ‘रोहित शर्मा ने कप्तानी में उम्दा काम किया है। आईपीएल के दौरान पांच बार खिताब पर कब्जा जमाना कोई आसान काम नहीं है।
वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम का ही बोलबाला रहा। निर्णायक मुकाबले से पूर्व मेरे विचार थे कि मैच का रिजल्ट जो भी आए भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में एक चैंपियन टीम की तरह शिरकत की है।’
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘एक मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी या पूरे टीम के खेल को खराब नहीं दर्शाता है। उन्होंने शुरुआती 10 मुकाबलों में लाजवाब प्रदर्शन किया, सिर्फ एक मुकाबले में खराब प्रदर्शन से उन्हें खराब कप्तान कहना उचित नहीं है। अगर वह अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं तो उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम की अगुवाई करनी चाहिए। कप्तानी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। कप्तान के लिए टीम में स्थायी जगह होनी चाहिए और पक्की जगह निरंतर प्रदर्शन से मिलती है।’
गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की मौजूदा उम्र पर भी अपना विचार साझा किया है। उनका कहना है, ‘उम्र को पैमाना नहीं बनाना चाहिए। खिलाड़ी को फॉर्म के आधार पर टीम में शामिल या बाहर किया जाना चाहिए।
रिटायरमेंट की आजादी खिलाड़ी को होनी चाहिए। कोई दूसरा शख्स किसी खिलाड़ी को रिटायरमेंट के लिए मजबूर नहीं कर सकता है। चयनकर्ताओं के पास अधिकार है कि वह किसी खिलाड़ी को फॉर्म के आधार पर चुने या ना चुने, लेकिन आप उसका उससे खेल नहीं छीन सकते हैं।’