भारी बारिश के चलते 40 से अधिक गांवों में रेड अलर्ट

हरिद्वार,। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हरिद्वार प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। दो दिन तक भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी ने प्रशासन में सतर्क हो गया है।

आपदा की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने गंगा और सोलानी नदी के किनारे के आसपास के चालीस से अधिक गांवों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हो रही बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है। प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी करने के साथ ही संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। नदी किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत भी दी गई।

Leave a Comment