संभल में 206 पदों पर निकली आंगनबाड़ी कार्यकत्री की भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

संभल। सरकार ने रिक्त आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे। इसके लिये सरकार ने ऑफिसियल विज्ञापन ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के अंतिम दिनांक 3 अप्रैल 2024 है।

यूपी के कई जिलों में भर्ती निकली है इसकी पूरी जानकारी बेवसाइड पर उपलब्ध है। सभी जिलों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है।उत्तर प्रदेश के बाल विकास परियोजना के तहत आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के मानदेय पर आधारित रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें

 

परियोजना का नाम ग्रामीण / शहरी रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों की संख्या
संभल         23
गुनौर          14
असमोली   25
बहजोई        19
बनियाखेड़ा  81
जुनावाई        12
रजपुरा        08
पवासा       24

आवेदन के लिये ये कागज जरूरी है-

फोटो
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
शैक्षिक प्रमाण पत्र

ग्रामीण क्षेत्र में उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना जरूरी है जबकि शहरी क्षेत्र में जिस वार्ड में भर्ती वहा निवासी होना अनुवार्य है।
ग्रामसभा/वार्डवार विवरण एवं आरक्षण सहित अर्हता का पूर्ण विवरण अपने जनपद के कलेक्ट्रेट, विकास मयन् तहसील एवं विकास खण्ड, बाल विकास परियोजना कार्यालय जाकर या विभागीय वेबसाइट चौक कर सकते है।

विज्ञप्ति पदों की अर्हता एवं आवेदन पत्र भरने हेतु विशेष निर्देश

रिक्त पदों हेतु केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होगें।

रिक्त पदों (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट एवं उसके समकक्ष होगी ।

आवेदिका को रिक्त पद के वार्ड/ ग्राम सभा की स्थाई निवासी एवं ग्राम सभा में उक्त श्रेणी में पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में सम्बन्धित न्याय पंचायत की स्थाई निवासी होना अनिवार्य होगा।

आवेदिका की आयु निर्धारित कट ऑफ तिथि को न्यूनतम् 18 वर्ष एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

विज्ञप्ति पदों हेतु केवल विभागीय वेबसाइट https://upanganwadibharti.in पर ऑनलाइन फार्म निर्धारित समयावधि के अन्दर ही स्वीकार्य होगें। ऑफलाइन आवेदन पत्र किसी भी दशा में मान्य/स्वीकार्य नही किये जायेगें ।
ऑनलाइन आवेदन करें-https://upanganwadibharti.in/users/registration.php