R Ashwin: आर अश्विन का ऐतिहासिक कारनामा, कई दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

R Ashwin IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन भारत में सबसे घातक गेंदबाज माने जाते हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने एक लिस्ट में एक और रिकॉर्ड शामिल कर लिया है। इस बार उन्होंने भारत में एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका था। उन्होंने अनिल कुंबले को एक बड़े रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है।

 

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें

आर अश्विन ने रांची टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल करते ही भारत में 351 टेस्ट विकेट पूरे कर लिया हैं। इसी के साथ वह भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस खास लिस्ट में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है। अनिल कुंबले ने भारत में 350 टेस्ट विकेट हासिल किए थे। इसी के साथ भारत में 350 से ज्याजा टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

 

भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
आर अश्विन – 351 विकेट (खबर लिखने तक)

 

अनिल कुंबले – 350 विकेट
हरभजन सिंह – 265 विकेट
कपिल देव – 219 विकेट
रवींद्र जडेजा – 210 विकेट