शनिदेव की मुर्ति स्थापना से पहले निकाली शोभायात्रा

अमरोहा। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव उमरी जानिव गर्व में शनिदेव की मूर्ति स्थापना से पहले ग्रामीणों ने शोभायात्रा निकाली । शोभायात्रा से पहले पंडित शिवम शर्मा ने हवन-पूजन किया।

 

umri janib garab

 

इस दौरान मौजूद भक्तों ने हवन में आहूतियां दी गई। जानकारी के अनुसार शनि देव की मूर्ति की स्थापना से पहले विधि-विधान के साथ हवन भी किया गया। शोभायात्रा पूरे गांव में डीजे के साथ निकाली गई।

 

umri janib garab

 

ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया। इस दौरान शनि के भक्त मौजूद रहे। शोभायात्रा में पवन ढिल्लो, संजय ढिल्लो विजयपाल ढिल्लो, प्रताप ढिल्लो, सुमित कुमार, महेंन्द्र सिंह, रामौतार, नरेंद्र ढिल्लो, तनवी ढिल्लो, दयाराम सैनी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

umri janib garab