New team india: क्रिकेट फैंस की इन खुशियों के बीच भारत के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने संन्यास की घोषणा कर दी है। फैंस इन खिलाड़ियों के टी20i क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से उदास हैं। ऐसे में ये सवाल भी लोगों के मन में उठ रहे हैं कि आखिर इन खिलाड़ियों की जगह कौन लेगा और टीम इंडिया अपना अगला मैच कब व किससे खेलेगी।
जिम्बाब्वे का दौरा करेगा भारत
भारतीय टीम अब अगला मैच जिम्बाब्वे से खेलती हुई नजर आएगी। जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम की घोषणा भी कर दी गई है। यहां टीम 5 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी। ये सीरीज 6 जुलाई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा। ये सभी मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शाम 4:30 बजे से खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए टीम का मुख्य कोच पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया है।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार
क्या है 5 टी-20 मैचों का शेड्यूल
पहला मैच – 6 जुलाई
दूसरा मैच – 7 जुलाई
तीसरा मैच – 10 जुलाई
चौथा मैच – 13 जुलाई
पांचवां मैच – 14 जुलाई