mohammed shami h
नई दिल्ली। mohammed shami मोहम्मद शमी ने अभी तक विश्व कप में दो मैंच खेले है दोनों में रिकॉर्ड तोड़ दिये इनके प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर खुब सरहाना मिल रही है। इसके बीच पत्नी हसीन जहां ने एक ऐसी पोस्ट कर दी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
शमी जहां देश के लिए विकेट पर विकेट चटखा रहे हैं तो वहीं हसीन सोशल मीडिया पर अलग ही खेल खेल रहीं हैं। प्रशंसक शमी को बधाई दे रहे हैं । अमरोहा सहित देश के अलग-अलग क्षेत्रों से बधाई मिल रही है। गौरतलब है कि अभी क्रिकेट विश्व कप में शमी कि बेहतर परफॉर्मेंस के बाद से जहां वह सुर्खियों में बने हैं तो वहीं प्रशंसक भी उन्हें हाथों हाथ ले रहे हैं। यूपी के ही निवासी पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी शमी के बेहतर खेल प्रदर्शन को मुरादाबादी भौकाल का नया नाम देते हुए बधाई दी है।
Amroha अमरोहा में भैंस के साथ खड़ी हसीन की ऐसी ही एक नई पोस्ट के बाद दोनों के बीच रिश्ते में बनी तल्खियां भी फिर से उजागर हुई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हसीन की एक पोस्ट ने इसे और हवा दी। अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली हसीन इस बार फोटो में एक भैंसे के साथ नजर आ रहीं हैं। फोटो के साथ कैप्शन भी बेहद अजीबो-गरीब दिया है। फोटो जिले के किसी ग्रामीण इलाके में लिया गया है। हालांकि कैप्शन में जगह का ठीक-ठीक जिक्र नहीं है। गांव के सरकारी हैंडपंप से बंधे एक भैंसे के साथ हसीन ने कैप्शन में लिखा है कि मैं और अमरोहा का भैंसा। अभी तो इसका दूध ले रही हूं, कुछ दिन बाद इसका….। कैप्शन के साथ ही हंसती हुई इमोजी भी लगाई गई है।
हसीन की इन तस्वीरों पर अब जमकर लाइक, कमेंट आ रहे हैं। हर कोई इसे अपने-अपने नजरिए से देख रहा है। जहां कोई इसे हसीन का शमी पर जुबानी हमला बता रहा है तो वहीं कुछ लोग हसीन को ही इस तरह के फोटो शूट से बचने की सलाह दे रहे हैं। बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों व कमेंट को शमी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच हसीन की खीझ भी करार दिया।
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां संग रिश्ते में बनी दरार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां संग रिश्ते में बनी दरार जब-तब गहरा जाती है। शमी जहां अपने खेल प्रदर्शन से नए-नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं तो वहीं हसीन भी कोर्ट की दहलीज से लेकर सोशल मीडिया तक उनका पीछा नहीं छोड़ रहीं। विश्व कप के दो ही मैचों में शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद दोनों के बीच रिश्तों में बनी ये खटास एक बार फिर उजागर हुई है।
https://www.instagram.com/p/CzA3dfnrOGk/?utm_source=ig_web_copy_link
Inzamam-ul-Haq : भारत का दुबई में खेलना और चैंपियन बनना पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स… Read More
JYNEWS, IPL 2025 : नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कमान… Read More
JYNEWS: ICC साल 2025 भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास होने वाला है। टीम इंडिया… Read More
IPL 2025 mumbai indians captain : नई दिल्ली। पांच बार की चौंपियन मुंबई इंडियंस के… Read More
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का बुधवार को 83 वर्ष की उम्र… Read More
JYNEWS-IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का रोमांच एक बार फिर शुरू होने वाला है,… Read More