manish-pandey
IPL 2024 – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के लिए प्लेयर ऑक्शन प्रक्रिया 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित की जाएगी। इस बार होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 214 भारतीय तो वहीं 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। IPL 2024
IPL 2024- इस ऑक्शन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सात खिलाड़ियों के बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध मानते हुए उनकी लिस्ट सभी फ्रेंचाइजियों के साथ साझा की है। इसमें पहले सामने आई रिपोर्ट में युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का नाम भी शामिल था, लेकिन बाद में बीसीसीआई ने इस भ्रम की स्थिति को साउ करते हुए बताया कि 2 खिलाड़ियों के नाम एक ही होने की वजह से ऐसी स्थिति हुई।
बीसीसीआई ने ऑक्शन से पहले जिन सात गेंदबाजों के संदिग्ध एक्शन की लिस्ट फ्रेंचाइजियों को सौंपी है, उसमें क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार चेतन सकारिया का नाम भी था। हालांकि बोर्ड द्वारा ये गलती अनजाने में हो गई। इसके बाद बोर्ड की तरफ से साफ किया गया कि जिन गेंदबाजों के बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध माना गया था उसमें चेतन का नाम नहीं था।
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने इस पूरी स्थिति पर दिए अपने बयान में कहा कि यह एक तरह की गलतफहमी और गलती थी चेतन को कभी नहीं बुलाया गया और वह उस सूची में नहीं है। मैं समझता हूं कि कर्नाटक के एक गेंदबाज का नाम वहां होना चाहिए था और आईपीएल इस मामले को देख रहा है। फ्रेंचाइजी को भी इस बारे में सूचित किया जा रहा है। बता दें कि चेतन सकारिया इस बार होने वाले प्लेयर ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं उसमें वह 50 लाख रुपए बेस प्राइस में शामिल किए गए हैं। IPL 2024
इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे जो मैच में जरूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी करते हुए पिछले सीजनों में दिखे हैं उनके गेंदबाजी एक्शन को बीसीसीआई ने पूरी तरह से संदिग्ध मानते हुए प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा कर्नाटक के केएल श्रीजित को भी गेंदबाजी करने पर बैन लगाया गया है।
बोर्ड द्वारा जिन 6 घरेलू खिलाड़ियों के बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध पाया गया है उसमें गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के चिराग गांधी, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के गुलेरिया केरल क्रिकेट एसोसिएशन के रोहन कुन्नुमल और सलमान निजार, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के तनुश कोटियन के अलावा विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के सौरभ दुबे और अर्पित के नाम शामिल हैं।
BCI बीसीसीआई ने शमी पर दिया ये अपडेट
दूसरी ओर बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को लेकर भी अपडेट देते हुए इस बात कि जानकारी दी है कि मोहम्मद शमी, जिनकी टेस्ट सीरीज में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी, उनको बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने मंजूरी नहीं दी है और तेज गेंदबाज को दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई ने अपने बयान में आगे यह कहा कि श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज में पहले मुकाबले के बाद टेस्ट टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
वनडे सीरीज के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले BCI बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी है कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर वनडे सीरीज और मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि दीपक चाहर ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण आगामी वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी जगह पर आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है।
BCCI के अपडेट के बाद टीम इंडिया का वनडे स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान)(विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान , अर्शदीप सिंह, आकाश दीप
This post was last modified on 16/12/2023 17:02
Inzamam-ul-Haq : भारत का दुबई में खेलना और चैंपियन बनना पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स… Read More
JYNEWS, IPL 2025 : नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कमान… Read More
JYNEWS: ICC साल 2025 भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास होने वाला है। टीम इंडिया… Read More
IPL 2025 mumbai indians captain : नई दिल्ली। पांच बार की चौंपियन मुंबई इंडियंस के… Read More
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का बुधवार को 83 वर्ष की उम्र… Read More
JYNEWS-IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का रोमांच एक बार फिर शुरू होने वाला है,… Read More