IND vs SA T20I Series
IND vs SA T20I Series : भारतीय टीम अगले महीने यानी दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। जहां तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट होंगे। इसलिए माना जा रहा है कि किसी भी वक्त भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। लेकिन चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम कैसी हो सकती है।
संजू सैमसन के सेलेक्टशन पर होगी सभी की नजरें
संजू सैमसन पर फैंस की नजरें हैं कि क्या उनकी वापसी होती हुई नजर आएगी, या फिर उन्हें बाहर ही बैठना होगा। वहीं तिलक वर्मा और जीतेश शर्मा को लेकर भी सेलेक्टर्स को काफी सोच विचार करना होगा। जहां तक कप्तान की बात है तो सूर्यकुमार यादव अभी कप्तान हैं, वहीं चौथे मुकाबले से श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो जाएगी। इन्हीं दो में से किसी को कप्तान बनाया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव ने अभी तक सब कुछ ठीक किया है, ऐसे में उन्हें हटाने के बारे में शायद विचार न किया जा रहा हो। रिंकू सिंह की टीम में जगह पक्की सी ही है। हां, शिवम दुबे को लेकर सेलेक्टर्स क्या फैसला करते हैं, ये देखना होगा कि क्योंकि वे अभी भी टीम में तो हैं, लेकिन एक भी मुकाबला खेलने का मौका उन्हें नहीं मिला है।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की वापसी की संभावना
अगर बॉलिंग लाइनअप की बात की जाए तो अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई तो अभी खेल ही रहे हैं। वहीं वॉशिंगटन सुंदर भी हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया है। कुलदीप यादव की एक बार फिर से भारतीय टीम में वापसी की संभावना है। हालांकि युजवेंद्र चहल को लेकर सेलेक्टर्स ने क्या सोच बना रही है, ये भी देखना होगा। तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, मुकेश कुमार का होना करीब करीब पक्का है। लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की वापसी की भी संभावना जताई जा रही है। हालांकि दिलचस्प यही होगा कि बीसीसीआई जब टीम का ऐलान करेगी, तो किन खिलाड़ियों के नाम पर मोहर लगती है।
यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड के साथ शुभमन गिल की हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अब तक जो तीन मुकाबले खेले गए हैं। उसमें यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड ने अच्छी बल्लेबाजी की है। जहां जायसवाल आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं गायकवाड पहले पिच को समझते हैं, उसके बाद हमला बोलते हैं। तीसरे मैच में उन्होंने ऐसा ही कुछ किया। ऐसे में इन दोनों सलामी बल्लेबाजों का चुना जाना करीब करीब तय है। वहीं अगर शुभमन गिल वापसी करना चाहेंगे तो उन्हें भी वापस लाया जा सकता है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका कौन निभाएगा। इस सीरीज के अब तक खेले गए तीन मैचों में ईशान किशन ने बल्लेबाजी तो ठीकठाक की है, लेकिन कीपिंग में कुछ मौके उन्होंने गंवाए हैं, ऐसे में देखना होगा कि सेलेक्टर उनको लेकर क्या सोचते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया : यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, संजू सैमसन/तिलक वर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।
This post was last modified on 29/11/2023 17:34
JYNEWS, Rohit sharam : टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में 1-3 से करारी… Read More
JYNEWS, IPL 2025 : IPL के 18वें सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ 7… Read More
Inzamam-ul-Haq : भारत का दुबई में खेलना और चैंपियन बनना पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स… Read More
JYNEWS, IPL 2025 : नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कमान… Read More
JYNEWS: ICC साल 2025 भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास होने वाला है। टीम इंडिया… Read More
IPL 2025 mumbai indians captain : नई दिल्ली। पांच बार की चौंपियन मुंबई इंडियंस के… Read More