T20 World Cup 2024 IND vs PAK
IND vs PAK: न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस मैच का आयोजन 09 जून को पहली बार दुनिया के इस कोने में किया जाएगा।
इस मैच में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेटिंग स्टार्स जब आपस में भिड़ेंगे तब न्यूयॉर्क का माहौल ही कुछ अलग होगी। फैंस को दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। इस मैच का वेन्यू न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा। जहां 30000 से ज्यादा दर्शक मैच देखने के लिए पहुंचेंगे।
टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इस यादगार मैच से पहले टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है और टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी शानदार फॉर्म में हैं। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की, जहां उन्होंने आयरलैंड की टीम को 8 विकेट से हराया।
वहीं पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत बेहद खराब रही है। उन्हें अपने पहले मैच में अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान टीम इंडिया के खिलाफ कमबैक कर पाती है या नहीं। टी20 में ऐसे भी पाकिस्तान का रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ बेहद खराब रहा है।
टी20 में भारत ने पाकिस्तान को कई बार धोया
टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान के बीच ज्यादा मैच तो नहीं खेले गए हैं, लेकिन इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 12 मैचों में से भारतीय टीम ने 08 मैचों में जीत हासिल की है।
वहीं पाकिस्तान की टीम सिर्फ तीन बार ही इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को हरा सकी है। वहीं दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा था। जिसे टीम इंडिया ने बॉलआउट में जीता था। ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत ने पाकिस्तान को 12 मैचों में से 09 बार टी20 इंटरनेशनल में रौंदा है।
वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया भारी
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी रही है। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। जहां टीम इंडिया ने 6 मैचों में जीत हासिल की है।
वहीं पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ एक बार साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था। ऐसे में यहां भी टीम इंडिया 6-1 से लीड कर रही है। पाकिस्तान के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह काफी मुश्किल लग रहा है कि वह टीम इंडिया को हरा देंगे।
JYNEWS, Rohit sharam : टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में 1-3 से करारी… Read More
JYNEWS, IPL 2025 : IPL के 18वें सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ 7… Read More
Inzamam-ul-Haq : भारत का दुबई में खेलना और चैंपियन बनना पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स… Read More
JYNEWS, IPL 2025 : नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कमान… Read More
JYNEWS: ICC साल 2025 भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास होने वाला है। टीम इंडिया… Read More
IPL 2025 mumbai indians captain : नई दिल्ली। पांच बार की चौंपियन मुंबई इंडियंस के… Read More