Amroha News: नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लगभग दस लाख रुपए कीमत के प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन को बरामद किया है।
Amroha में पुलिस अधीक्षक ने जनपद में सक्रिय नशीली दवाओं के गिरोहा का खुलासा किया है। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि धनौरा थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम फीना मार्ग पर नौगांवा रेलवे फाटक के पास पहुंची। पुलिस टीम के पहुंचते ही दो बाइकों पर सवार चार लोग भागने लगे। जिनको पुलिस टीम ने पीछा कर दबोच लिया।
प्रतिबंधित 2 हजार नशीले इंजेक्शन और एक पेटी में 14,400 नशीले कैप्सूल बरामद किए। साथ ही थाने लाकर जब सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो आरोपियों की निशानदेही पर रछोती साइपन के पास आम के बाग के निकट बने एक जर्जर शौचालय से चार पेटी में भरे 57,600 कैप्सूल समेत एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सात साल पहले सभी आरोपी संभल की एक दवा कंपनी में एमआर और सेल्समैन का काम करते थे।
पांच साल पहले आरोपी जय कुमार त्यागी और नीरज ने अपना मेडिकल और दूसरे आरोपी फुरकान ने गांव में एक क्लीनिक खोल लिया। साथ ही मेडिकल की दवाएं बेचने का काम करने लगे।
साथ ही कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में इन सभी ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार करना शुरू कर दिया। आरोपी दिल्ली के अश्वनी वशिष्ठ से नशीले कैप्सूल और आगरा के मनोज उर्फ राकेश से बिना बिल के नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन मंगवाते थे। साथ ही आरोपी गिरोह बनाकर संभल, जोया, अमरोहा, हसनपुर, गजरौला और धनौरा समेत तमाम जगहों पर सप्लाई करते थे।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जय कुमार त्यागी निवासी गांव सतुपुरा थाना एचौड़ा कंबो जनपद संभल, राजेश कुमार शर्मा निवासी गांव खरसोली थाना सैद नगली जनपद अमरोहा, नीरज कुमार सक्सेना निवासी मोहल्ला मुरावन इस्लामनगर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं, जतिन निवासी मोहल्ला बेगम सराय थाना संभल जनपद संभल, फुरकान गांव सलारपुर थाना नखासा जिला संभल को गिरफ्तार करते हुए सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
JYNEWS, Rohit sharam : टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में 1-3 से करारी… Read More
JYNEWS, IPL 2025 : IPL के 18वें सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ 7… Read More
Inzamam-ul-Haq : भारत का दुबई में खेलना और चैंपियन बनना पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स… Read More
JYNEWS, IPL 2025 : नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कमान… Read More
JYNEWS: ICC साल 2025 भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास होने वाला है। टीम इंडिया… Read More
IPL 2025 mumbai indians captain : नई दिल्ली। पांच बार की चौंपियन मुंबई इंडियंस के… Read More