Amroha में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने दौरे के सबसे पहले भाजपा जिला कार्यालय पर 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी के नेतृत्व में 2024 के चुनाव में हम सब लोग अमरोहा लोकसभा सीट को भारी मतों से जीतकर निकले इसकी जिम्मेदारी हम सब पर है । उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर के हम रणनीति तैयार की।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जिले में पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। रविवार को उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा। इसके बाद वह सीधे भाजपा कार्यालय की तरफ गए। जहां कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें

मौर्य पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद कलक्ट्रेट पहुंचकर समीक्षा बैठक की । इस दौरान सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। रविवार सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक करीब सात घंटे जोया से अमरोहा रोड पूरी तरह बंद रहेगा।

 

चमकाया गया डिडौली, व्यवस्था हुई चाक चौबंद

डिडौली में डिप्टी सीएम दोपहर बाद सर्किट हाउस के शिलान्यास के लिए भूमि पूजन भी करेंगे। इसके लिए डिडौली को चमका दिया गया है। वहां बन रहे सर्किट हाउस के आसपास से अतिक्रमण को हटा दिया गया तो सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त करा दी गई। शनिवार को डीएम राजेश त्यागी व एसपी कुंवर अनुपम सिंह डिडौली में डेरा डाले रहे।

भाजपा पदाधिकारी और कार्यक्रर्ता रहे मौजूद

इस दौरान भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी , जिले के प्रभारी मंत्री संजय गंगवार , अमरोहा जिले के जिला प्रभारी डाक्टर विकास अग्रवाल , एमएलसी डाक्टर हरि सिंह ढिल्लो, निवर्तमान सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर , माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ओमप्रकाश गोला , आदि मौजूद रहे ।।