Amroha News : छात्रा की ऐसी वीडियो बनाकर मांग रहा था 15 की फिरौती, जानें क्या है पूरा मामला

Amroha News : अमरोहा। नेटवर्क , सोशल एप्प से एक छात्रा का वीडियो बनाकर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। पीड़ित ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

मीडिया की खबरों के अनुसार Amroha अमरोहा जनपद के हसनपुर के एक मोहल्ले का मामला है। एक मोबाइल एप के माध्यम से तैयार की गई। दोनों के घर पास में ही हैं। वीडियो तैयार करने के बाद लड़की के पिता यानि अपने ही फुफुरे भाई से 15 लाख रुपये की मांग की गई। चेतावनी दी कि यदि पंद्रह लाख नहीं दिए तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। युवती बीटेक की छात्रा है।

पहले तो आरोपी को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद छात्रा के पिता ने मामले की शिकायत एसपी से की। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कोतवाली पुलिस को सौंपी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।