Amroha News: अमरोहा। मध्य गंगा बहजोई शाखा की नहर में नहाते समय एक ही परिवार के चार युवक डूब गये। आनन-फानन में मौजूद ग्रामीणों ने एक को तो बाहर निकाल लिया जबकि तीन की तलाश जारी है। वहीं सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। हादसे की सूचना मिलते परिजनों में हड़कंप मच गया।
हादसा मध्य गंगा बहजोई शाखा की नहर में हुआ जानकारी के अनुसार थाना सैद नगली क्षेत्र के गांव जिहल मे मध्य गंगा बहजोई शाखा की नहर नकली है। नहाते समय एक ही परिवार के अलग- तेहरे चचेरे भाई चार यूवक नहर में डूबे गये ।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
जिसमें एक यूवक को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद नहर से बाहर , निकाला जिसके बाद तीन लोग अभी भी लापता है जिनकी गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के द्वारा तीनों युवक को ढूंढने का काफी प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक तलाश जारी थी।
आसपास के ग्रामीणों की लगी भीड़
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की नहर के पूल पर भीड़ लग गई । गोताखोरो के साथ स्थानीय लोगों ने युवकों की तलाश कर दी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी कर डूबे हुए युवकों की तलाश शुरू कराई।
डूबने वाले एक परिवार के बताये जा रहे है। खेतों पर काम करने के बाद नहर में नहाने लगे थे। परिजन भी मौके पर पहुंच गये लेकिन युवकों का कोई पता नहीं चलने पर अनहोनी की आंशका के चलते तलाश तेज कर दी।
खबर अपडेट होने का इंतजार है….
Bhoodev भूदेव जागरूक यूथ न्यूज अखबार व वेबसाइड में सीनियर कंटेंट एडिटर के पद पर कार्यरत है। पिछले 10 वर्षों से मीडिया क्षेत्र प्रिन्ट और डिजिटल में काम कर रहे है। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में हिन्दुस्तान समाचार पत्र मुरादबाद से की। इसके बाद अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दी। प्रिंट मीडिया में रहते हुए डेस्क और न्यूज एडिटिंग में काफी समय तक काम किया है।