Kohli-Rohit Retirement : रिटायरमेंट को लेकर कोहली-रोहित ने दिया बड़ा बयान

JYNEWS, Kohli-Rohit Retirement : नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। माना जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट के इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के वनडे करियर का यह आखिरी टूर्नामेंट होगा।

हालांकि, चौंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के साथ ही इन तमाम तरह की अफवाहों पर कोहली-रोहित ने फुल स्टॉप लगा दिया है। टीम इंडिया के चौंपियन बनने के बाद मैदान पर किंग कोहली और कप्तान रोहित की बातचीत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

 

Kohli-Rohit Retirement :  ‘अभी हम लोग रिटायर नहीं हो रहे’

रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकले चौके के साथ ही टीम इंडिया ने तीसरी बार चौंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमा लिया। सभी भारतीय खिलाड़ी बीच मैदान पर ही जश्न में डूब गए। जड्डू अर्शदीप और हर्षित राणा के साथ गंगनम स्टाइल डांस करते हुए दिखाई दिए, तो कोहली और रोहित स्टंप के साथ डांडिया खेलते नजर आए। लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुकून कोहली-रोहित के चेहरे पर साफतौर पर दिखाई दिया।

 

सेलिब्रेशन के बीच ग्राउंड से ही रोहित-कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें भारतीय कप्तान ने अपने और विराट के रिटायरमेंट को लेकर चल रही सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया। वायरल वीडियो में जश्न के दौरान ही रोहित ने कोहली से कहा, “भाई हम लोग अभी कोई रिटायर नहीं हो रहे हैं।”

Kohli-Rohit Retirement :  फाइनल में जमकर बोला रोहित का बल्ला

न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला। हिटमैन ने 83 गेंदों पर 76 रन ठोकते हुए फाइनल मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर डाला। रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी जमाई। अपनी इस इनिंग के दौरान भारतीय कप्तान ने 7 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए।

हालांकि, फाइनल में विराट कोहली बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। श्रेयस अय्यर ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों पर 48 रन की दमदार पारी खेली, जबकि केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

Team india records : भारत के इन पांच बल्लेबाजों ने तोड़ दिये कई रिकॉर्ड, देश ही नहीं विदेशी भी हुए दिवाने

Leave a Comment