लखनऊ। नेटवर्क
श्रमिक और गरीब वर्ग के लोगों की बेटियों की शादी के लिये यूपी सरकार एक लाख रूपये देने का प्रावधान करने जा रही है।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गरीब बेटी के विवाह पर 51 हजार रुपये के बजाए एक लाख रुपये खर्च करेगी। इस श्रेणी के तहत सभी वर्गों और समुदायों के गरीबी की रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजित करवाए जाते हैं।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
समाज कल्याण विभाग ने इस योजना को सौ दिनों की कार्ययोजना में शामिल कर अनुदान राशि बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है।
जिसके माध्यम से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने भी गरीब बेटियों की शादी की अनुदान राशि 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार किये जाने का प्रस्ताव तैयार किया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय के अफसरों ने बताया कि अगर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की शादी अनुदान राशि 20 हजार से बढ़कर 50 हजार की जाती है तो वही राशि पिछड़े वर्ग को मिलेगी।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।