लखनऊ । नेटवर्क
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये यूपी सरकार मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना Mukhyamantri Abhuday Coaching Scheme के तहत फ्री में कोचिंग देने का प्लान बनाया है। गरीब युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग की निरूशुल्क सुविधा हासिल कर सकेंगे।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
समाज कल्याण विभाग की ओर से इसी महीने के अंत से हर जिले में ऐसे कोचिंग केन्द्र शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसे सौ दिन के एजेंडे के तहत तय कर पूरा किया जाएगा। इसमें आरक्षण की कोई श्रेणी नहीं होगी इसकी सुविधा सभी वर्गों के युवाओं को मिलेगी।
इन कोचिंग केन्द्रों में आईएएस IAS, पीसीएस PCS ,नीट, मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निरूशुल्क कक्षाएं आयोजित होंगी। ज्यादातर जिलों के राजकीय इण्टर कालेजों में शाम के समय आयोजित होने वाली इन कोचिंग में एनडीए AND, सीडीएस और अन्य सैन्य सेवाएं, अर्द्धसैनिक व केन्द्रीय पुलिस बल की भर्ती संबंधी परीक्षाओं की तैयारी विषय विशेषज्ञों से करवाई जाएगी।पिछले साल फरवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर यह योजना पाइलेट प्रोजेक्ट के तौर पर सभी 18 मण्डल मुख्यालयों पर शुरू की गई थी।
साथ ही बैंकिंग पीओ, एसएससीSSC , बीएड BD, टीईटी TET आदि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इन कोचिंग केन्द्रों में पढ़ाई होगी। इन विषय विशेषज्ञों को मानदेय का भुगतान भी होगा।
75 जिलों में लागू होगी योजना, मिलेगा टैबलैट
समाज कल्याण विभाग के अफसरों के अनुसार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को अब मण्डल मुख्यालयों के साथ ही राज्य के सभी 75 जिलो में इसी अप्रैल के महीने से शुरू करवाने के निर्देश हैं। इन कोचिंग में पढ़ने वाले युवाओं को प्रदेश सरकार की ओर मुफ्त टैबलेट भी दिए जाएंगे। मगर यह टेबलेट ऐसी कोचिंग के सभी प्रशिक्षुओं को नहीं बल्कि मैरिट के आधार पर चुने गये युवाओं को ही मिलेंगे।
अभ्युदय कोचिंग के लिए कैसे करें आवेदन
● abhuday.up.gov.in पर आनलाईन पंजीकरण करवाना होगा।
● पंजीकरण उ.प्र.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के बाद होगा।
● हर साल उ.प्र.प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार सम्बंधित कोर्स में शामिल होने से पहले सभी अभ्यर्थियों की पात्रता परीक्षा होगी
● अभ्यर्थियों को चुनकर मण्डल स्तर पर ऑफ लाइन कक्षाओं के लिए मण्डलायुक्त की अध्यक्षता गठित समिति सारा प्रबंधन करेगी
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।