T20 World Cup 2024: फैंस को विराट को लेकर काफी बुरा लगता है जब उनका प्रदर्शन तो शानदार रहता है कि लेकिन टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाती। वहीं दूसरी तरफ कोहली फैंस इस बात से भी डरते हैं कि जब विराट कोहली संन्यास ले लेंगे तो क्या होगा? वहीं विराट को करियर को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया है।
विराट के संन्यास पर माइकल वॉन का बयान
विराट कोहली ने बीते कुछ दिनों पहले rcb आरसीबी के एक इवेंट में अपने संन्यास को लेकर कहा था कि जब उनका काम खत्म हो जाएगा तो वे चले जाएंगे।
उसके बाद काफी समय तक फैंस उनको देख नहीं पाएंगे। वहीं अब विराट को लेकर माइकल वॉन ने क्रिकबज पर कहा कि कोहली की फिटनेस को देखते हुए वे अगले 5 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं पर इस बात की संभावना बेहद कम है।
क्योंकि उससे पहले ही कोहली अपनी योजनाएं बदल सकते हैं। वॉन ने कोहली के दो बच्चों के पिता बनने की तरफ भी इशारा किया। पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि कोहली समय से पहले अपना करियर खत्म कर सकते हैं।
क्रिकेट के साथ-साथ विराट कोहली अपने परिवार को भी सबसे ज्यादा और पहले प्राथमिकता देते हैं। ऐसा हमने इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान देखा।
जब विराट कोहली दूसरी बार पिता बने थे। शुरुआत में विराट ने सीरीज के 2 मैचों से बाहर रहने का फैसला किया था इसके कोहली पूरी सीरीज में नहीं खेले थे, क्योंकि उस वक्त कोहली के लिए उनका परिवार पहले था।