Virat Kohli Interview : गौतम गंभीर-विराट कोहली की बाचतीत सुनकर फैंस को लगा झटका

Virat Kohli Interview : बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले गौतम गंभीर और विराट कोहली का एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें दोनों खुलकर एक-दूसरे से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों के इस वीडियो पर फैंस काफी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।

Virat Kohli Interview :  BCCI ने शेयर किया वीडियो

भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में विराट कोहली एक्शन में होने वाले हैं। वहीं सीरीज से पहले कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान आपस में एक-दूसरे से खुलकर बातचीत की है।

1836246277429854714?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1836246277429854714%7Ctwgr%5E81ae1cded325d02546244a7e10781d673608c090%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports-news%2Fgautam-gambhir-and-virat-kohli-interview-ind-vs-ban-test%2F865419%2F

इस दौरान दोनों पुराने किस्से, मैदान पर लड़ाई-झगड़े को लेकर भी बातचीत की है। सोशल मीडिया पर फैंस दोनों के इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गंभीर और कोहली 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे।

 

गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली की शानदार सीरीज को याद किया, जिसमें उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया था। आगे गंभीर ने खुलासा किया कि, जब वह न्यूजीलैंड के नेपियर में खेले थे, तब भी वह इसी तरह के जोन में थे और उन्होंने स्वीकार किया कि उसके बाद वह कभी भी उस जोन में नहीं रहे।

Virat Kohli Interview :  विपक्षी टीम के साथ कैसी थी गंभीर की बातचीत

वीडियो में विराट कोहली हेड कोच गौतम गंभीर से उनकी विपक्षी टीम के साथ बातचीत के बारे में पूछते हैं। इस पर गंभीर ने जवाब दिया कि, आपके मुकाबले मेरी ज्यादा बहस होती है। गंभीर का ये जवाब सुनकर विराट कोहली भी हंसने लगे। वीडियो के आखिर में विराट कोहली कहते हैं कि अब वे काफी आगे आ गए हैं। समय आ गया है सभी ‘मसाला’ खत्म किया जाए।