UP News: यूपी सरकार ने कैबिनेट बैठक में 32 प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर योगी कैबिनेट ने मुहर लगाई है। बैठक के बाद प्रेसवार्ता कर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी दी कि कैबिनेट में 33 में से 32 प्रस्ताव पास हुए हैं। यूपी में 5 -जी के काम को बढ़ावा मिलेगा। निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा। सस्ती 5 जी सेवा मिलेगी।
UP कैबिनट मीटिंग के अहम निर्णय
शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के लिये विधेयक के मसौदे को मंजूरी। अब सारे चयन का काम इसके जरिये होगा। 12 सदस्य व एक अध्यक्ष होगा। इसका मुख्यालय प्रयागराज होगा।
भारतीय तार मार्ग एक्ट को यूपी में लागू किया जाएगा। 5 -जी के काम को बढ़ावा मिलेगा। निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा। सस्ती 5 जी सेवा मिलेगी।
बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिये 5000 करोड़ से नोयडा की तर्ज पर बनाने के लिये जमीन पर खर्च होगा। निजी निवेशको को जमीन खरिदने के लिये 3000 करोड़ का ऋण मिलेगा
अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित के लिये 165 एकड़ जमीन पर 40 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगेगा। 9 करोड़ रुपए खर्च होंगे
लखनऊ के छतर मंजिल, कोठी गुलिस्तां, कोठी दर्शन विलास, कोठी रोशनदुल्ला समेत प्रदेश के दस ऐतिहासिक स्थलों में हेरिटेज होटल, रेस्टोरेंट खोले जा संकेंगे
दुधवा नेशनल पार्क के विकास व पर्यटन स्थलविकास के लिये सिंचाई विभाग की जमीन लेकर पर्यटन की नई गतिविधियों होंगी
रक्त संबंधी में 5000 रुपए में रजिस्ट्री में संपत्ति ट्रांसफर करने की सुविधा आगे बढ़ा दी गई
डिजटल क्रॉप योजना सर्वे 21 जिलों कराने को कैबिनेट की मंजूरी
वाहनों की जांच के लिए हर जिले में तीन तीन फिटनेस सेंटर।
10 राही पर्यटक गृह को पीपीपी मॉडल पर चलाने को मंजूरी।
जल पर्यटन व साहसिक क्रीड़ा नीति 2023 को मंजूरी।