UP अंडर-19 क्रिकेट टीम में मुरादाबाद, अमरोहा और संभल के तीन खिलाड़‍ियों का हुआ चयन

Lucknow news network

उत्तर-प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा यूपी अंडर-19 की टीम का चयन किया गया है। 120 बच्चों को चयनित कर कानपुर में आखिरी ट्रायल कराकर 30 बच्चों को चुनकर यूपी अंडर-19 की टीम बनाई।

तेज गेंदबाज

अमरोहा जनपद के गजरौला के गांव कटाई निवासी खिलाड़ी तेज गेंदबाज मन्नान खान का चयन हुआ है । सूचना मिलते ही परिजनों और परिचितों में खुशी की लहर दौड़ गई एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी ।

मुरादाबाद की एमडीए कालोनी निवासी खिलाड़ी लेग स्पिनर कार्तिक सिद्धू और संभल के शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव देहपा निवासी लेग स्पिनर अक्षु का भी चयन हुआ है।

मंडल स्तरीय टीम में शामिल होने खुशी की लहर दौड़ गई है।तीनों खिलाड़ियों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मन्नान खान ने मीडिया से बताया कि वह इस टीम में शामिल होने के लिए काफी दिनों से मेहनत कर रहे थे। आज सफलता मिलने पर अलग ही अनुभूति महसूस हो रही है।

उनका पहला मैच देहरादून में होगा। अब इसकी तैयारी चल रही है। जल्द ही तीनों खिलाड़ी देहरादून के लिए रवाना होंगे।सात अक्तूबर को देहरादून में चंडीगढ़ की टीम से होगा पहला मैच

Leave a Comment