e-shram chard
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने ई-श्रम e-shram card की पात्रता को लेकर नये नियम जारी कर दिये है. क्योंकि अभी तक भी लाखों लोग ऐसे हैं जिन्होने पात्र न होते हुए भी स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन कर दिया था. लेकिन उन्हें स्कीम का लाभ नहीं मिला. इसलिए सरकार ने स्पष्ट किया है कि कौन-कौन लोग योजना के तहत लाभार्थी बन सकते हैं. दसअसल अभी तक लगभग 22 करोड़ से ज्यादा लोग ई-श्रम e-shram card पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. सरकार की मंशा के मुताबिक अब कार्ड धारकों को अन्य भी कई सुविधाओं से जोड़ा जाएगा. इसलिए पात्र लोग ही रजिस्ट्रेशन करें. अन्यथा कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा.
किसानों को लेकर अपडेट
अभी तक लाखों की संख्या में किसान असमंजस में हैं कि क्या वे भी ई-श्रम e-shram card के तहत आवेदन कर सकते हैं या नहीं? समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसे किसान जो ईएसआईसी और ईपीएफओ के अंतर्गत आने वाले हैं वे पंजीकरण नहीं करा सकते हैं. साथ ही कृषि श्रमिक और भूमिहीन किसान ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्र माने जाएंगे. इसलिए जो लोग पात्र नहीं हैं वे ई-श्रम e-shram card पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न करें क्योंकि सरकार ने उन्हें इस सुविधा से बाहर रखा है. वहीं श्रम मंत्रालय ने ये भी अपडेट किया है कि जिन अपात्र लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर दिया है. उन्हें रद्द किया जाएगा.
चौका देंगे ये आंकड़े
आंकड़ों के मुताबिक ई-श्रम e-shram card पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अब तक हुए रजिस्ट्रेशन में कुल 55 फीसदी संख्या महिलाओं की है. जबकि पुरुषों की लगभग 45 फीसदी है. इसके अलावा श्रम मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब e-shram cardई-श्रम कार्ड धारकों को सरकार कई अन्य सुविधाओं से भी जोड़ने वाली है.
पहले भी कार्ड धारकों को प्रदानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत 2 लाख के इंश्योरेंस की सुविधा सरकार दे चुकी है. बताया जा रहा है कि अब यह कार्ड संबंधि व्यक्ति के पहचानपत्र के रूप में भी काम करेगा. जिसे पूरे देश में मान्य करने की तैयारी है. जिसके तहत सरकार सभी कार्ड धारकों को कुछ अहम सुविधाओं से जोड़ेगी.
कैसे चेक करें आपका कार्ड रद्द तो नहीं हुआ
देश में करीब 22 करोड ई-श्रम कार्ड आनन-फानन में बन गये थे. इस दौरान सभी ने अपने ई-श्रम कार्ड बनावा लिया था. उस समय लोगों ने पात्रता पर भी ध्यान नहीं दिया था. इसके बाद सरकार ने कार्ड के लिये पात्रता जारी कर दी है. ऐसे करोड़ कार्ड कैंसिल होने जा रही है। नियम और पात्रता के लिये विभाग की बेवसाइड https://eshram.gov.in/hi/act-and-rules पर जाकर पढ़़ सकते है साथ अपका कार्ड कैंसल तो नहीं हुआ है उस भी बेबसाइड https://eshram.gov.in/hi/ पर जाकर चैक कर कसते है।
This post was last modified on 01/11/2022 14:10
Inzamam-ul-Haq : भारत का दुबई में खेलना और चैंपियन बनना पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स… Read More
JYNEWS, IPL 2025 : नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कमान… Read More
JYNEWS: ICC साल 2025 भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास होने वाला है। टीम इंडिया… Read More
IPL 2025 mumbai indians captain : नई दिल्ली। पांच बार की चौंपियन मुंबई इंडियंस के… Read More
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का बुधवार को 83 वर्ष की उम्र… Read More
JYNEWS-IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का रोमांच एक बार फिर शुरू होने वाला है,… Read More