Team India Probable Squad: चौंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वाड, इन खिलाड़ियों का कट सकता पत्ता

Team India Probable Squad: भारतीय टीम 27 जुलाई से टी-20 और 2 अगस्त से वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान रहेंगे। वहीं विराट कोहली को भी जगह मिली है।

 

वनडे सीरीज इसलिए भी खास होगी क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए टीम इंडिया के पास काफी कम समय बचा है। ऐसे में टीम इंडिया के स्क्वाड के सिलेक्शन को लेकर भी इसी सीरीज से कुछ खिलाड़ी निकल सकते हैं।

रवींद्र जडेजा को मिल सकती है जगह

रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ ही शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर के साथ ही कई स्टार खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। रवींद्र जडेजा भी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के दावेदार होंगे। जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ जगह नहीं मिली है।

 

उन्हें लेकर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा है कि जडेजा को ड्रॉप नहीं किया गया है। वह हमारी प्लानिंग में शामिल हैं। उन्हें श्रीलंका दौरे के बाद टेस्ट सीरीज में जगह दी जा सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी में और किस-किस खिलाड़ी को जगह मिल सकती है?