शिवम दुबे ने मचाया बल्ले से कोहराम, 7 छक्के, 197 का स्ट्राइक रेट

JYNEWS, Shivam Dube : क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से जुलाई 2024 से दूर चल रहे शिवम ने जबरदस्त कमबैक किया है। मुंबई की ओर से खेलते हुए दुबे ने सर्विसेज के खिलाफ महज 36 गेंदों पर 71 रन की तेज तर्रार पारी खेली।

 

शिवम के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव ने भी खूब धमाल मचाया और दोनों ने महज 11 ओवरों में मिलकर 130 रन की पार्टनरशिप जमाई। शिवम के आगे सर्विसेज का गेंदबाजी अटैक पूरी तरह से बेबस नजर आया और उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 7 गगनचुंबी छक्के जमाए।

शिवम ने मचाया धमाल

सर्विसेज के खिलाफ मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने तीन विकेट सिर्फ 60 रन के स्कोर पर गंवा दिए। इसके बाद क्रीज पर उतरे शिवम दुबे ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दुबे ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों पर 71 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान शिवम ने चौके से ज्यादा छक्के जमाए। शिवम के बल्ले से सिर्फ 2 चौके निकले, जबकि उन्होंने सात गगनचुंबी छक्के लगाए। चौथे विकेट के लिए शिवम ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर 130 रन की साझेदारी जमाई, जिसके बूते मुंबई की टीम स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रन लगाने में सफल रही।

शिवम दुबे के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव ने भी बल्ले से खूब रंग जमाया। सूर्या ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान सूर्या ने 7 चौके और 4 छक्के जमाए। हालांकि, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

 

शॉ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि रहाणे महज 22 रन बनाकर चलते बने। वहीं, 14 गेंदों में 20 रन बनाने के बाद श्रेयस भी विकास यादव की गेंद पर चलते बने। मुंबई से मिले 193 रन के लक्ष्य के जवाब में सर्विसेज की पूरी टीम 153 रन बनाकर ढेर हो गई। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने कहर बरपाते हुए मुंबई की ओर से सिर्फ 25 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, शम्स मुलानी ने तीन विकेट झटके।