Sambhal News:एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजें दिया है। पत्नी नामजद रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच की रही है।
रविवार सुबह कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव बहापुर में गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र गांव शाहपुर असर निवासी नाजिम(42) के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि नाजिम असमोली थाना का हिस्ट्रीशीटर है। नाजिम के परिजनों ने उसके एक साथी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
एसपी देहात संदीप कुमार मीणा और सीओ अंकित कुमार ने मौका मुआयना किया और जल्द ही खुलासा करने की बात कही है। सीओ का मानना है कि नलकूपों पर चोरी की घटना हुई है। हो सकता है चोरों में ही आपस में बंटवारे को लेकर विवाद हुआ है और नाजिम की झगड़े में लगने गोली लगने से मौत हुई होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सीओ के अनुसार नाजिम पर असमोली थाने में चोरी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के साथ मुकदमा दर्ज हैं।
जहां शव मिला है वहां पर किसानों के नलकूपों पर हुई है चोरी
CO का मानना है कि नलकूपों पर चोरी की घटना हुई है। हो सकता है चोरों में ही आपस में बंटवारे को लेकर विवाद हुआ है और नाजिम की झगड़े में लगने गोली लगने से मौत हुई होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।