Sambhal News : पल्स और सहारा कंपनियों में जमा पैसे मिले की एक उम्मीद जागी है। जिलेभर के लोग धीरे-धीरे अपने बीमा कंपनी से मिले बांड को जमा कर रहे है।
संभल के चन्दौसी तहसील मुख्यालय निवेशकों की भारी भीड़ उमड़ी। पल्स व सहारा कंपनियों में पिछले वर्षों में तमाम लोगों ने निवेश किया था और रकम दोगुना होने पर सपने बुने थे लेकिन उनकी रकम डूब गई। जिससे उनके सपनों पर पानी फिर गया। डूबी रकम पाने के लिए आंदोलन भी काम नहीं आए।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
एक बार फिर न्यायालय द्वारा जारी आदेश से निवेशकों में उम्मीद जग गई है। मंगलवार को जहां तहसील मुख्यालय पर 4500 निवेशकों ने आवेदन जमा किए। वहीं बुधवार को भी सुबह से ही तहसील मुख्यालय पर भारी भीड़ जुटी रही।
क्या-क्या कागज जमा हो रहे है।
पल्स और सहारा कंपनियों में पैसे लेने के लिये लोग अपना बीमा कंपनी का बांड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की पास बुक जमा की रसीद आदि कागज की फोटो काॅपी जमा कर रह है।
Bhoodev भूदेव जागरूक यूथ न्यूज अखबार व वेबसाइड में सीनियर कंटेंट एडिटर के पद पर कार्यरत है। पिछले 10 वर्षों से मीडिया क्षेत्र प्रिन्ट और डिजिटल में काम कर रहे है। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में हिन्दुस्तान समाचार पत्र मुरादबाद से की। इसके बाद अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दी। प्रिंट मीडिया में रहते हुए डेस्क और न्यूज एडिटिंग में काफी समय तक काम किया है।