Sambhal में भी पल्स के आवेदन जमा करने को जुटी भीड़, पैसे मिलने की जागी उम्मीद

Sambhal News : पल्स और सहारा कंपनियों में जमा पैसे मिले की एक उम्मीद जागी है। जिलेभर के लोग धीरे-धीरे अपने बीमा कंपनी से मिले बांड को जमा कर रहे है।

संभल के चन्दौसी तहसील मुख्यालय निवेशकों की भारी भीड़ उमड़ी। पल्स व सहारा कंपनियों में पिछले वर्षों में तमाम लोगों ने निवेश किया था और रकम दोगुना होने पर सपने बुने थे लेकिन उनकी रकम डूब गई। जिससे उनके सपनों पर पानी फिर गया। डूबी रकम पाने के लिए आंदोलन भी काम नहीं आए।

एक बार फिर न्यायालय द्वारा जारी आदेश से निवेशकों में उम्मीद जग गई है। मंगलवार को जहां तहसील मुख्यालय पर 4500 निवेशकों ने आवेदन जमा किए। वहीं बुधवार को भी सुबह से ही तहसील मुख्यालय पर भारी भीड़ जुटी रही।
क्या-क्या कागज जमा हो रहे है।

पल्स और सहारा कंपनियों में पैसे लेने के लिये लोग अपना बीमा कंपनी का बांड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की पास बुक जमा की रसीद आदि कागज की फोटो काॅपी जमा कर रह है।

Leave a Comment