JY NEWS, rohit-sharma : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड टेस्ट मैच में 10 विकेट से रौंद दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
भारत के बल्लेबाज इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। टीम इंडिया दोनों पारी में 200 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाई है। वही, इस मैच में रोहित शर्मा के एक फैसले पर सबसे ज्यादा सवाल खड़े हो रहे है। उनके इस फैसले की वजह से टीम इंडिया को इस मैच में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा।
टीम इंडिया में हुए थे तीन बदलाव
एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग XI में तीन बदलाव किए थे। टीम में आर। अश्विन, रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी हुई थी। सुंदर को प्लेइंग में जगह नहीं मिल थी। उनके टीम में ना होने पर काफी ज्यादा सवाल भी खड़े हुए थे क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने के बाद से उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था।
इन फॉर्म खिलाड़ी को बाहर करना पड़ा भारी
वाशिंगटन सुंदर का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने कमबैक मैच में 13 विकेट लिए थे। पर्थ टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी मे 29 रन का योगदान दिया था। वहीं, उन्होंने दूसरी पारी में दो विकेट लिए थे। इसके अलावा अभ्यास मैच में भी उन्होंने उन्होंने 2 विकेट लिए थे और 42 रनों का योगदान दिया था। इसके बाद भी टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया था।
अश्विन नहीं डाल पाए कोई प्रभाव
पिंक टेस्ट मैच में आर अश्विन कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 7 रन बनाए थे। वहीं, गेंदबाजों में उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला था। अश्विन का लेफ्ट हैंड बैट्समैन के खिलाफ अच्छा है, लेकिन हेड के खिलाफ वो भी कुछ खास नहीं कर पाए। हेड ने इस मैच में 140 रन की पारी खेली और मैच का रुख बदल दिया।