Video : दुबई में बाल-बाल बचे Rohit Sharma, सैकड़ों की भीड़ ने घेरा !

नई दिल्ली। rohit sharma ,टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. लेकिन इन्हीं चाहने वाले फैंस के चलते रोहित के लिए दुबई में एक मुसीबत उस वक्त खड़ी हो गई, जब उन्हें शहर की एक सड़क पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने घेर लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जानें पूरी खबर …

रोहित की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस दीवानों को तरह दूर-दूर से खिंचे चले आते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रोहित शर्मा के लिए उनके फैंस की यही दीवानगी दुबई में हिटमैन के लिए आफत का सबब बन गई. दरअसल 25 फरवरी की शाम को रोहित शर्मा टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ दुबई की सड़कों पर लोकल शॉपिंग के लिए निकल गए. जिसके बाद उनका यही फैसला एक
बड़ी मुसीबत को बुलावा दे गया.

rohit-sharma : सैकड़ों की भीड़ में रोहित हुए असहज

हुआ कुछ ऐसा कि रोहित को आम लोगों की तरह सड़क पर चलता हुआ देख सैकड़ों लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. लोग रोहित के रास्ते में खड़े होकर उनके साथ सेल्फी लेने और उनका वीडियो बनाने के लिए दीवानों की तरह संघर्ष करते हुए नज़र आए. सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और फील्डिंग कोच टी. दिलीप के दुबई की सड़कों पर निकलने और भीड़ में फंसने के वीडियो वायरल हो गए हैं. पहले वीडियो में जहां रोहित और दिलीप आराम से टीम होटल के पास सड़क पर चलते हुए नज़र आ रहे हैं. तो वहीं दूसरे वीडियो में रोहित को भीड़ में घिरा और परेशान देखा जा सकता है.

rohit-sharma : कार बुलाकर रोहित पहुंचे टीम होटल

रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़ से घिरने के बाद रोहित शर्मा और टी. दिलीप काफी असहज हो गए थे. लेकिन फिर उन्होंने समझदारी दिखाते हुए एक शोरूम में एंट्री ले ली. बाद में टीम होटल से कार बुलाई गई और रोहित और टी. दिलीप को सुरक्षित होटल पहुंचाया गया. आमतौर पर क्रिकेट फैंस से क्रिकेटर्स को किसी तरह का खतरा नहीं होता है, लेकिन किसी भी अनहोनी की आशंका को कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. अच्छी बात ये है कि अपने फैंस की भीड़ में रोहित सुरक्षित रहे और लोगों को भी उन्हें करीब से देखने का मौका मिल गया.

rohit-sharma : न्यूज़ीलैंड के खिलाफ है अगला मैच

दरअसल टीम इंडिया के खिलाड़ी भारत में इस तरह खुली सड़क पर कम ही पैदल सैर के लिए निकलते हैं. लेकिन विदेश में टीम के दौरे पर अक्सर क्रिकेटर्स को बेफिक्री से घूमते हुए देखा जा सकता है. रोहित शायद इसी बेफिक्री के साथ दुबई की सड़कों पर कुछ लोकल खरीदारी के लिए निकले थे, जहां उन्हें भीड़ ने घेर लिया.

 

टीम इंडिया चौंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में ही खेल रही है, पिछले मैच में उसने रविवार 23 फरवरी को ही पाकिस्तान को हराया था. जिसके बाद टीम इंडिया ने अब चौंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम का अगला मैच रविवार 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड से होना है.

https://x.com/rushiii_12/status/1894633273739170232

Leave a Comment