PM Modi Internship Scheme : बेरोजगारों युवक और युवतियों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना, अभी करें अप्लाई

JY News, 3 october 2024, PM Modi Internship Scheme 2024 apply,नई दिल्ली, पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) के तहत पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया। अगले सप्ताह 12 अक्टूबर से इसमें युवा पंजीकरण करवा सकेंगे। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के इस प्लेटफॉर्म के जरिये इस साल दिसंबर तक सवा लाख युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप शुरू की जाएगी।

 

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें

इंटर्नशिप के दौरान हर माह 5000 रुपए दिए जाएंगे जिसमें से 4500 रुपए केंद्र सरकार और 500 रुपए कंपनी अपने CSR फंड से देगी। कंपनियां स्वैच्छिक रूप से इससे ज्यादा राशि भी दे सकती हैं। केंद्र सरकार की ओर से पंजीकृत युवाओं को 6000 रुपए एकमुश्त अलग से दिया जाएगा।

 

PM Modi Internship Scheme : ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के बजट में इस योजना की घोषणा की थी। युवाओं को काम के लिए तैयार करने के उद्देश्य वाली इस योजना की घोषणा की थी। पायलट चरण के लिए कंपनियों को अपने इंटर्नशिप अवसरों को पंजीकृत करने के लिए गुरुवार को पोर्टल खोला गया और 111 कंपनियां इसमें शामिल हुई हैं।

PM Modi Internship Scheme
PM Modi Internship Scheme

इनमें से तीन कंपनियों – महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलेम्बिक फार्मा और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तेलंगाना और गुजरात में कुल 1077 इंटर्नशिप पद घोषित किए हैं। इन पदों पर अवसर के लिए आरक्षण के प्रावधान भी लागू होंगे। पहले बैच की इंटर्नशिप दो दिसंबर से शुरू होगी और सरकार 800 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

 

PM Modi Internship Scheme : पांच साल में एक करोड़ को मिलेगी इंटर्नशिप

इस योजना के तहत शिक्षा जगत और उद्योगाें के बीच खाई कम करने की इस पहल में युवा पेशेवरों को कंपनी में काम करने का प्रशिक्षण व व्यावहारिक अनुभव दिया जाएगा। इस पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in पर कंपनियां एक्सेस कर इंटर्नशिप के अवसर बताएंगी और बेरोजगार युवक अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। अगले पांच साल में इस योजना से एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

 

PM Modi Internship Scheme :बढ़ सकती है कंपनियों की संख्या

सूत्रों के अनुसार पायलट योजना के आंकलन के बाद 500 कंपनियों के अलावा अन्य कंपनियों में भी इंटर्नशिप के अवसरों को बढ़ाने पर विचार होगा। पायलट परियोजना के लिए शीर्ष कंपनियों की पहचान पिछले तीन वर्षों के औसत सीएसआर व्यय के आधार पर की गई है। फिलहाल चुनिंदा 500 कंपनियों के अलावा भी अन्य इच्छुक कंपनी, बैंक या वित्तीय संस्थान कॉरपोरेट मामला मंत्रालय की मंजूरी से योजना में शामिल हो सकती हैं।

 

PM Modi Internship Scheme : योजना की खास बातें

 

  1. – 12 माह की इंटर्नशिप अवधि का कम से कम आधा हिस्सा कक्षा के बजाय वास्तविक कार्य अनुभव का
  2. – इंटर्न को पीएम जीवन ज्योति बीमा और सुरक्षा बीमा योजना का लाभ।
  3. – कंपनियों की वेबसाइट पर अलग डैशबोर्ड में इंटर्नशिप के अवसरों, स्थान, कार्य प्रकृति व आवश्यक योग्यताओं का विवरण।
  4. – युवा वेबसाइट पर 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक अपने पसंदीदा क्षेत्रों, भूमिकाओं और स्थानों के आधार पर अधिकतम पांच अवसरों के लिए पंजीकरण-आवेदन कर सकते हैं।
  5. – शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की सूची 27 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच कंपनियों के साथ साझा होगी।
  6. – अभ्यर्थियों के पास 8 से 15 नवंबर के बीच ऑफर स्वीकार करने का समय होगा, एक बार ऑफर स्वीकार नहीं करने पर दो और अवसर।
  7. – इंटर्नशिप पूरी करने पर प्रमाण पत्र मिलेगा
  8. – बहुभाषीय हैल्पलाइन नं. 1800-116-090′

 

PM Modi Internship Scheme : ये कर सकते हैं इंटर्नशिप

  • -21 से 24 वर्ष की आयु, भारत का नागरिक हो।
  • – पूर्णकालिक रोजगार या पढ़ाई न करते हों, ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में शामिल युवा लाभ उठा सकेंगे।
  • – हायर सेकेंडरी, आइटीआइ, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीफार्मा योग्यता वाले युवा ही पात्र।
  • – अवसर में केंद्र के आरक्षण प्रावधान लागू होंगे।
    ये युवा होंगे अपात्र
  • – आइआइटी, आइआइएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, एनआइडी ,सीए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए या किसी भी मास्टर या उच्च डिग्री वाले युवा।
  • – केंद्र या राज्य सरकार की किसी भी कौशल, प्रशिक्षुता, इंटर्नशिप या छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल युवा
  • – परिवार की आय 2023-24 में आठ लाख रुपए से अधिक या कोई सदस्य स्थायी सरकारी कर्मचारी हो।

 

Ladli Behna Yojana : इन महिलाओं को लाडली बहन योजना से मिलेंगे 3 हजार रूपये !

PM Modi Internship Scheme : ऑनलाइन कर सकते है आवेदन

इस योजना के लाभ लेने के लिये आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in पर कंपनियां एक्सेस कर इंटर्नशिप के अवसर बताएंगी और बेरोजगार युवक अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। अगले पांच साल में इस योजना से एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

PM Awas Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये करें ऑनलाइन आवेदन, जानें तरीका