नैनीताल, । नगर में आगामी 1 से 7 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे श्रीनंदा देवी महोत्सव का यह 120वां वर्ष है। बुधवार को आयोजक संस्था श्रीराम सेवक सभा की समिति ने महोत्सव हेतु पवित्र कदली दल यानी वृक्षों का चयन किया।
तय किया कि इस वर्ष ज्योलीकोट के देवी मंदिर के पास स्थित नारायण सिंह बर्गली के निवास से दो कदली वृक्ष 2 सितंबर को नगर भ्रमण के बाद मां नयना देवी मंदिर में लाये जाएंगे और इनसे माता नंदा-सुनंदा की पारंपरिक प्राकृत पर्वताकार मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा।