Moradabad news : 26 September 2023,भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली (एंटी करप्शन) टीम ने श्रम अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। उसके पास से रिश्वत के 50 हजार रुपये भी बरामद हुए है। आरोपी श्रम अधिकारी शिकायतकर्ता से योजना का लाभ दिलाने की एवज में 50 हजार रुपये मांग रहा था। इस पर उन्होंने भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेेली से शिकायत की थी। श्रम अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद ने जिला पंचायत के निकट स्थित कार्यालय से श्रम विभाग के अधिकारी सुभाष भारती को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा है।
कार्रवाई के बाद मौके पर हडकंप मच गया है। पीड़िता के अनुसार श्रम विभाग की किसी योजन का लाभ दिलाने के लिये श्रम अधिकारी 50 हजार की रिश्वत मांग रहा है था। पीड़ित ने एंटी करप्शन की टीम को शिकायत की थी। एंटी करप्शन ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी श्रम अधिकारी को मौके से पकड़ लिया है।
विस्तृत खबर का इंतजार है-