Jasprit Bumrah : T-20 विश्व कप के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी और 24 रन से मुकाबला हार गई।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
एक समय ऐसा था जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने विस्फोटक पारी खेलकर टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी थी। हेड 16वें ओवर तक शानदार बल्लेबाजी करते रहे, लेकिन 17वें ओवर में बूम-बूम बुमराह Jasprit Bumrah ने बाजी पलट दी।
Jasprit Bumrah की ऑफकटर पर मात खा गए ट्रेविस हेड
हुआ यूं कि 42 गेंदों में 9 चौके-4 छक्के ठोक ट्रेविस हेड लगातार नासूर बन रहे थे। बुमराह ने इस ओवर की पहली गेंद डाली तो हेड ने एक रन लेकर टिम डेविड को स्ट्राइक दे दी। डेविड ने अगली गेंद पर एक रन लिया और हेड एक बार फिर Jasprit Bumrahबुमराह के सामने आ गए। अब बारी थी तीसरी गेंद की। Jasprit Bumrah बुमराह ने इस गेंद पर चालाकी दिखाई और स्लोअर ऑफकटर डाल दी। जिसे हेड जज नहीं कर पाए और लेग साइड पर शॉट मारने के चक्कर में बीट हो गए।
रोहित ने कैच कर लिया सबसे बड़ा विकेट
गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर उड़ गई। इसे ऊपर हवा का साथ मिला और जब ये नीचे आई तो कप्तान रोहित शर्मा ने कवर के अंदर शानदार कैच लेकर ऑस्ट्रेलिया के खेमे में खलबली मचा दी। सबसे बड़े विकेट के आउट होने के बाद मायूस नजर आ रही टीम इंडिया और भारतीय प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथ से बाजी फिसलती चली गई।
हेड के आउट होने के बाद मैथ्यू वेड 1 और टिम डेविड 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया भारतीय गेंदबाजों के आगे मात खा गई। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 29 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट लिया, लेकिन यही टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा विकेट साबित हुआ।
बुमराह के साथ ही अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3, कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अक्षर पटेल ने एक विकेट निकाला। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।