JY NEWS, IPL 2025 : भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि IPL 2025 में विराट कोहली आरसीबी के कप्तान होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्क्वॉड के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा कि उनके पास लीडरशिप के लिए अन्य विकल्प नहीं है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले फॉफ डुप्लेसी को रिलीज कर दिया था और नए कप्तान के नाम का ऐलान भी नहीं किया है, ऐसे में टीम की कप्तानी कौन करेगा, इसको लेकर संशय बरकरार है।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
इससे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने भविष्यवाणी की थी कि विराट कोहली अगले साल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करेंगे। विराट कोहली ने 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”पूरी संभावना है कि विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे। मुझे ऐसा ही लग रहा है क्योंकि वे कप्तान के लिए नहीं गए। अगर वह किसी के साथ नहीं गए तो मुझे बतौर कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई नहीं दिख रहा।
अश्विन ने नीलामी के दौरान आरसीबी की खरीददारी की भी तारीफ की है। जेद्दा में हुए मेगा नीलामी में आरसीबी ने टिम डेविड, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को खरीदा।
उन्होंने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि उनकी नीलामी बहुत शानदार रही। कई टीमों अपने पर्स में कई करोड़ों रुपये लेकर आई थी। वे तेजी से खर्च कर रहे थे लेकिन आरसीबी ने काफी पैसे होने के बाद भी इंतजार किया। किसकी जरूरत है, वे ही हैं जिनकी मुझे जरूरत है। मेरी पूरी टीम महत्वपूर्ण है। मेरे 12 या 14 लोग महत्वपूर्ण हैं
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।