JYNEWS, IPL 2025: आईपीएल 2025 इस बार कई टीमें नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं। वहीं नए सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल राजस्थान ने इस बार मेगा ऑक्शन में एक धाकड़ गेंदबाज को 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, वो चोटिल हो गया है।
IPL 2025: तुषार देशपांडे की चोट ने बढ़ाई टेंशन
तुषार देशपांडे पिछले कुछ सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए आ रहे थे, लेकिन इस बार सीएसके ने इस गेंदबाज को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने तुषार पर भरोसा जताते हुए उनको 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। दरअसल पिछले साल तुषार देशपांडे ने टखने की सर्जरी कराई थी, लेकिन उनकी चोट फिर से उभर गई है। जिसके बाद अब उनको लगभग 2 से 3 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रहना पड़ सकता है।
इस प्रक्रिया में शामिल एक डॉक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि “दुषार देशपांडे की चोट फिर से उभर आई है। जिसके कारण उन्हें अगले दो से तीन महीने तक खेल से दूर रहना पड़ सकता है।
” आईपीएल 2025 शुरु होने से पहले क्या तुषार देशपांडे फिट हो पाएंगे ये देखने वाली बात होगी? वहीं रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू होने वाला है, इसमें भी तुषार का खेलना मुश्किल माना जा रहा है।
तुषार देशपांडे टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू कर चुके हैं। पिछले साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस सीरीज में तुषार ने 2 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी चटकाए थे।
वहीं अभी तक आईपीएल में तुषार ने 36 मुकाबले खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए इस गेंदबाज ने 42 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल 2023 उनके लिए काफी अच्छा रहा था इस सीजन तुषार ने सीएसके के लिए गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट चटकाए थे।