India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।
इस मैच में टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। दरअसल टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इंग्लैंड के साथ खेले गए चौथे टेस्ट मैच से बाहर थे।
हालांकि भारतीय टीम ने रांची टेस्ट मैच में युवा खिलाड़ियों के दम पर शानदार जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन अब सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में एक अनुभवी खिलाड़ी की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।
जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया था। दरअसल बुमराह लगातार टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलते हुए आ रहे थे ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते उनको एक टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया था। अब क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में वापसी होगी।
बुमराह की गैरमौजूदगी में बिहार के तेज गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका मिला था। आकाश दीप ने मौके को दोनों हाथों से भुनाते हुए काफी शानदार गेंदबाजी की थी और बुमराह की कमी को काफी हद तक कम भी किया था। अब जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी के लिए तैयार हैं ऐसे में आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है।
बता दें, जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में काफी शानदार गेंदबाजी की थी। तीन मैचों में बुमराह ने 17 विकेट अपने नाम किए थे। अब बुमराह एक बार फिर से एक्शन में होंगे।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।