नई दिल्ली : IND vs SL T20: 27 जुलाई से टी 20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. गौतम गंभीर इस सीरीज से अपने कोचिंग कार्यकाल का आगाज कर रहे हैं वहीं कई युवा खिलाड़ियों को भी इस दौरे पर अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा. सबसे बड़ा सवाल टी 20 सीरीज को लेकर जो चल रहा है वो ये कि क्या टीम में शामिल एक धाकड़ खिलाड़ी प्लेइंग XI में जगह बना पाएगा या नहीं.
IND vs SL T20: क्या मिल पाएगी प्लेइंग XI में जगह?
श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह मिली है. वहीं ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा है. पंत की टीम में मौजूदगी की वजह से सैमसन को प्लेइंग XI में जगह मिलने की उम्मीद बहुत कम है. टी 20 विश्व कप 2024 की टीम में भी पंत और सैमसन बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन पंत ने जहां सभी मैच खेले वहीं सैमसन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसलिए संभावना है कि श्रीलंका दौरे पर भी शायद ही टी 20 की प्लेइंग XI में उन्हें मौका मिले. सैसमन को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है.
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
IND vs SL T20: 9 साल से संघर्ष कर रहा खिलाड़ी
संजू सैमसन ने 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 से अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. पिछले 9 साल में उन्हें न के बराबर मौके मिले हैं और वे हमेशा टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. उनके बाद भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले पंत, गिल, हार्दिक, बुमराह जैसे खिलाड़ी जहां काफी आगे बढ़ गए और भारत की कप्तानी भी कर चुके हैं वहीं सैमसन अभी भी किसी भी फॉर्मेट में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. 9 साल में वे सिर्फ 16 वनडे और 28 टी 20 खेल पाए हैं.
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।